कोंडागांव। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना अंतर्गत 31 जुलाई को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन जिला पंचायत कोण्डागांव के सभा कक्ष में बुधवार को किया गया। कैम्प में उपस्थित 60 एनआरएलएम ष्बिहानष् कैडर (एफएलसीआरपी एवं बैंक सखी) को वित्तीय साक्षरता संदेश जैसे कि साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बजट, बचत और जिम्मेदारीपूर्ण उधार, आरटीजीएस, एनईएफटी, यू पी आई लेनदेन, एटीएम उपयोग, शिकायत समाधान प्रणाली, भविष्य हेतु पैसों का बेहतर प्रबंधन, आपकालीन परिस्थिति में सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल बैंकिंग एवं सावधानियां, ग्राहक सुरक्षा एवं शिकायत निवारण संबंधित विषय पर जागरूक किया गया। उक्त साक्षरता कैम्प में आर.बी.आई. प्रतिनिधि नवीन तिवारी, प्रभारी एलडीएम उमेश गजपाई, जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह, जिला मिशन समन्वयक वित्त दुर्याेधन मेघ, एनआएलएम के टीएसए मैनेजर हर्षित शर्मा वित्तीस साक्षरता समन्वयक श्री सत्यप्रकाश साहू, वित्तीय साक्षरता केंद्र के जिला समन्वयक राम पवन पाण्डे उपस्थित थे।