बिलासपुर। बिलासपुर में रहने वाली युवती राधिका यादव निजी संस्थान में काम करती है। रविवार की सुबह वह अपने काम पर गई थी। उसने पर्स में बीसी के 32 हजार रुपये रखे थे। इसके अलावा उसने दो हजार 500 रुपये और रखे थे। दोपहर करीब तीन बजे उसकी मौसेरी बहन दुर्गा यादव संस्थान में आई। इसके बाद वह मौसेरी बहन को लेकर रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए शनिचरी मार्केट के अंदर राखी खरीदने के लिए चली गईं।
इसके बाद वह सब्जी खरीद रही थीं। सब्जी वाले को रुपये देने के लिए उसने बैग खोला। इस दौरान बैग में रुपये नहीं थे। युवती ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। युवती की शिकायत पर पुलिस की टीम ने बाजार में कुछ लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाई। इसके अलावा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर संदेहियों की जानकारी जुटा रही है।