गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के 181 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक की घोषणा कर दी है। गृह मंत्रायल ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों की पुलिस के 348 अफसरों और कर्मच‍ारियों को पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है। इनमें सबसे ज्‍यादा 181 छत्‍तीगसढ़ पुलिस के अफसर और जवान शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री के दक्षता पुरस्‍कार के लिए जिन अफसरों को चुना गया है उनमें छत्‍तीसगढ़ पुलिस के एडीजी विवेकानंद का नाम टाप रह है। इनके साथ एसएसपी कल्‍याण एलेसेला और एसपी विजय पांडे व प्रभात कुमार का नाम शामिल है।

 

Mk News Hub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *